सांसद रमेश बिधूरी ने अपने यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत अम्बेडकर नगर विधानसभा से की
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :- नए कृषि कानूनों के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर रहे हैं और लोगों को नए कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं वह अपने यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत अम्बेडकर नगर विधानसभा से की इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन के दौरान नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए हितकारी बताया और और इसको लेकर भ्रम फैलाने के लिए विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे यात्रा के दूसरे दिन प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन भी मौजूद रहे।