सांसद मनोज तिवारी सुबह-सुबह पहुंचे महावीर पार्क सैर करने के लिए आने वालों से सुनी क्षेत्र की समस्याएं
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

नई दिल्ली :-उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी आज सुबह-सुबह अचानक बिना पूर्व सूचना के वेस्ट गोरख पार्क के महावीर पार्क पहुंचे और पार्क में सुबह की सैर करने आए सैकड़ों लोगों से मिलकर क्षेत्र की समस्याएं जानी अपने बीच अचानक क्षेत्र के सांसद की दस्तक से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था और उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं अपने सांसद के समक्ष रखी किसी ने गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत की तो किसी ने अचानक बिजली की कटौती की परेशानी से सांसद मनोज तिवारी को अवगत कराया महिलाओं ने क्षेत्र में सक्रिय अराजक तत्वों की शिकायत की तो सांसद मनोज तिवारी ने समस्याओं के शीघ्र निदान का भरोसा दिलाया इस अवसर पर वेस्ट गोरख पार्क मंडल के अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा भाजपा नेता सुशील चौधरी वीरेंद्र खंडेलवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सांसद मनोज तिवारी ने पार्क में मिलने वाले क्षेत्रीय निवासियों को आश्वस्त किया कि वह कभी भी अपने क्षेत्र के किसी भी पार्क में इसी तरह निरंतर जाकर क्षेत्र की समस्याओं को जानेंगे और उसके शीघ्र निदान के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों से बात करेंगे उन्होंने कहा कि यह विशेष अनुभव था जब सुबह की सैर कर स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों से सीधे जुड़ कर उनकी समस्याएं जानी और आत्मीयता के साथ उनके अनुभवों से रूबरू हुआ।