सांसद मनोज तिवारी ने 4 मंजिला बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :-भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज लोनी रोड स्थित एमआइजी फ्लैट में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित चार मंजिला बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर जोन चेयरमैन प्रवेश शर्मा निगम पार्षद श्रीमती रीना माहेश्वरी अजय शर्मा सुमनलता नागर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश जैन उत्तर महामंत्री मनोज त्यागी उत्तर पूर्वी जिला के उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी भाजपा नेता संजय सुरजन मंडल अध्यक्ष अनिल कटारिया दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी रमेश चंद्रा सुपरिटेंडिंग इंजीनियर मुख्यालय ललित दुरेजा सुपरिटेंडिंग इंजीनियर इलेक्ट्रिकल जेके सभरवाल अधिशासी अभियंता इलेक्ट्रिकल मनोज कुमार सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल आर के चौधरी सहायक अभियंता सिविल मनीष कुमार कनिष्ठ अभियंता इलेक्ट्रिकल सीनियर सिटीजन संस्था के अध्यक्ष बीएस राणा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ओमप्रकाश बैंसला सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2 करोड़ 4465480 रुपए की लागत से बने इस भवन में ग्राउंड फ्लोर पर स्कूटर पार्किंग किचन और लावी प्रथम तल पर डिस्पेंसरी लाइब्रेरी एवं लावी द्वितीय तल पर बहुउद्देशीय सभागार वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र और लावी तृतीय तल पर जिम के लिए एक बड़ा हाल एवं लावी और हर मंजिल पर टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा दी गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस बहुउद्देशीय भवन में क्षेत्रीय निवासियों को एक साथ कई सुविधाएं प्राप्त होंगी भवन में जहां कई प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन की जगह होगी वही स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 1 मंजिल डिस्पेंसरी खोलने के लिए आरक्षित होगी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भवन की 1 मंजिल आरक्षित की गई है उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों को इतनी सुंदर और व्यवस्थित भवन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अब से पहले एमआइजी फ्लैटों में इस तरह का कोई स्थान नहीं था जहां व्यवस्थित रूप से इस तरह के आयोजन की जगह हो लेकिन सभी सुविधाओं से युक्त यह भवन एक साथ कई मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता को पूरा करेगा।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा की उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में जन सुविधाओं का घोर अभाव मुझे विरासत में मिला जिसके लिए राजनीतिक इच्छा के अभाव के चलते कई रुकावटें जिम्मेदार थी कई लंबित योजनाएं अधूरी थी तो कई मंजूर योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए जरूरी जमीन ना उपलब्ध होना रुकावट का बड़ा कारण बना उन्होंने कहा कि विगत 7 वर्ष में लगातार हमारा प्रयास रहा है कि विकास कार्यो में आने वाली अड़चनों को दूर कर जनता को अधिक से अधिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और कई विकास कार्य जनता को समर्पित कर उन्हें उपयोग में लाया जाए वेलकम की झील एवं पार्क केंद्रीय विद्यालय शाहदरा का निर्माण एवं खजूरी खास तथा बुराड़ी की मंजूरी मीत नगर सबोली रेलवे हाल्ट मेट्रो फेस- 4 का निर्माण कार्य यमुना विहार का पासपोर्ट केंद्र यमुना रिवर फ्रंट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709बी हर्ष विहार विद्युत ट्रांसमिशन केंद्र की क्षमता को बढ़ाना और अब एमआइजी फ्लैट लोनी रोड एवं शास्त्री पार्क के बहुउद्देशीय कम्युनिटी भवनों का निर्माण कार्य पूरा करना उसके बड़े उदाहरण है।