सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार में केजरीवाल के झूठ की पोल खोल खोलने के लिए अभियान चलाया
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :-उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज सोनिया विहार में घर-घर जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार की नाकाम एवं जन विरोधी नीतियों की पोल खोली और पार्टी द्वारा जारी पत्रक बांटे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल महामंत्री डॉ यूके चौधरी संजय त्यागी उपाध्यक्ष राम नरेश पाराशर ठाकुर बृजेश सिंह सचिन मावी जिला मंत्री राम दत्त पांडे राकेश डेढा विजय बिष्ट मंडल अध्यक्ष अरुणेंद्र विक्रम सिंह राजेश राज प्रमोद झा दीपक गौर उत्तम सिंह चौहान निगम पार्षद नीता बिष्ट बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आदत में शुमार है कि सब्जवाग दिखाकर बड़ी बेहतरी से वह जनता के बीच झूठ परोसते हैं और फिर समाधान के बजाय समस्या के पर्याय बन जाते हैं उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृद्धावस्था पेंशन के माध्यम से हर गरीब का सहारा बनने की कोशिश की जबकि अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर उन्हें एक बड़े दर्द के सहारे छोड़ दिया प्रधानमंत्री की अमृत योजना के तहत सोनिया विहार में 89 करोड़ की लागत से भूमिगत जलाशय का निर्माण कराया ताकि लाखों लोगों को 24 घंटे पानी मिल सके लेकिन अरविंद केजरीवाल ने सोनिया विहार और करावल नगर की कई कालोनियों में पानी की आपूर्ति ही बंद कर दी कभी-कभी पानी आता है तो पीने लायक तो क्या नहाने लायक नहीं होता उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लाउडस्पीकर पर गली-गली एक भ्रम फैला रहे हैं कि भाजपा तुम्हारा मकान तोड़ देगी जबकि पीएम उदय के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनधिकृत कालोनियों का मालिकाना हक देकर उनके मकानों की सुरक्षा की गारंटी दी है तंज कसते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा डोर टू डोर स्टेप योजना में भ्रष्टाचार तलाशने वाले अरविंद केजरीवाल कभी डोर टू डोर आकर दिल्ली वासियों की समस्या सुने तो उन्हें उनकी हैसियत समझ में आ जाएगी बदहाल स्कूल चरमराई स्वास्थ्य एवं परिवहन व्यवस्था गाद से भरे नाले केजरीवाल सरकार की खस्ताहाल व्यवस्था को बयां कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के सात वर्ष की नाकामी और उनके कदम दर कदम बोले गए झूठ को जनता तक पहुंचाने के लिए घर घर जा रहे हैं नौकरी दिलाने अच्छे अस्पताल स्कूल बनाने फ्री पानी और बिजली देने का झूठा वादा कर दिल्ली वासियों को समस्याओं का अंबार दिया है जिसको हम घर घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।