सर्दी से बेघर लोगों को बचा रहे हैं दिल्ली में बने रेन बसेरा
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-दिल्ली की सर्दी में बेघर लोगों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है मगर सेफ अप्रोच और डीयूएसआईबी द्वारा दिल्ली में जगह-जगह रैन बसेरे खोले जा रहे हैं बेघर लोगों को सहारा देने के लिए और उसमें सर्दियों और कोरोनावायरस को देखते हुए हर सुविधा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है तस्वीरें गढ़ी के श्रीनिवास पुरी की देख रहे हैं यहां पर तीन कमरों का बड़ा रैन बसेरा बनाया गया है जिसमें करीब 25 से 30 बेघर लोगों को सहारा दिया हुआ है दिल्ली की ठंड बेघर लोगों को लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर देती है और इस ठंड में सर पर छत यह दिल्ली के रैन बसेरे उन्हें दे रहे हैं इसमें रजाई गद्दे कंबल हर तरह की सुविधा जोकि सर्दी से बचने के लिए चाहिए होती है वह मिल रही है इसी तरह से दिल्ली के हर अलग-अलग इलाके में ऐसे रैन बसेरे हैं कई जगह तो हाईटेक रैन बसेरे बनाए गए हैं।
जिनमें मेडिकल सुविधा रेस्क्यू वैन अन्य है मनोरंजन की चीजें उसमें लोगों को दी जा रही हैं बेघर लोगों का सहारा बनती हुई नजर आ रहे हैं यह रैन बसेरे जोकि कई एनजीओ द्वारा और डीयूएसआईबी द्वारा दिल्ली में जगह-जगह चलाए जा रहे हैं जो लोग बेघर हैं उनके सर पर छत रैन बसेरा द्वारा रखी जा रही है बेघर लोगों के लिए दिल्ली की इन सर्दियों को खुले में काटना बहुत मुश्किल है कई बेघर सर पर छत ना होने की वजह से अपनी जान गवा देते हैं लेकिन अब उनका सहारा यह रेन बसेरे लगातार बनते जा रहे हैं और उनको हर हाइटेक सुविधा दी जा रही है।