सरकारी खरीद के पहले दिन गेहूं का एक दाना भी नही पहुंचा जंडियाला की अनाज मंडी ,केंद्र सरकार के खिलाफ आढ़तियों ने भी बंद रखी अपनी दुकानें
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु :-आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होनी थी ,लेकिन जंडियाला गुरु की अनाज मंडी के हालात देखे जाए तो यहां स्तिथि बिल्कुल विपरीत है। अनाज मंडी के काले कृषि कानूनो के खिलाफ अपने दुकाने बन्द रखी ।तो वही दूसरी ओर कोई भी किसान अपनी गेंहू की फ़सल को बेचने के लिए अनाज मंडी में नही पहुंचा ।वही आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनजिंदर सिंह सरजा का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों और आढ़तियों को कृषि काले कानून पास करवा कर किसानों औऱ आढ़तियों को बर्बाद करना चाहती है। इसके साथ लेबर के साथ साथ अन्य जुड़े कारोबारियों पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।
फ़ोटो कैप्शन बन्द पड़ी आढ़तियों की दुकानें और सुनी पड़ी अनाज मंडी