समाज सेविका डॉ. सुषमा सिंह चौहान ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
रिपोर्ट :- शाबान मालिक
उत्तर प्रदेश :-उन्नाव इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है। लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाली समाज सेविका डॉक्टर सुषमा सिंह चौहान ने हर वर्ष सर्दी के दिनों में शहर में स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण करते है। आज भी समाज सेविका डॉक्टर सुषमा सिंह चौहान शहर में स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पहुंचकर बैठे गरीब लोगों को लगभग पचास कंबल का वितरण किया। समाज सेविका डॉक्टर सुषमा सिंह चौहान ने पूछे जाने पर कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।