समाजवादी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज विजय रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे
रिपोर्ट :- पंकज भारती
उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पूर्वांचल में चुनावी पिज्जा बनाएंगे गाजीपुर में समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरुआत भी करेंगे जो कि आजमगढ़ से होते हुए लखनऊ तक जाएगी, अखिलेश यादव का आगमन बुधवार को गाजीपुर के पखनपुरा में हो रहा है पूर्व मुख्यमंत्री 11:30 बजे पखनपुरा में जनसभा को संबोधित भी करेंगे उसके बाद 12:30 बजे वह विजय रथ में सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे , वही आपको बता दें अखिलेश यादव यात्रा के दौरान दे बाराबंकी ,अमेठी ,अयोध्या सुल्तानपुर , अंबेडकर , आजमगढ़, मऊ में जनसंपर्क करेंगे।
वही आपको बता दे सपा मुखिया के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को अधिकारियों और सपा नेताओं का पखनपुरा आना जाना लगा रहा दोपहर में करीब 50 सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पकड़ पूरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया जिसमें पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष रामधारी यादव पूर्व सांसद राघेमोहन सिंह समेत अन्य लोग थे।
वही जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए गांव गांव में संपर्क करें वहीं जिला प्रशासन सपा नेता के आगमन की तैयारियां की चाक-चौबंद व्यवस्था में लगा है मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात होने के साथ-साथ जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है दूसरी तरफ पदाधिकारी जनसभा स्थल पर भीड़ जुटाने के लिए आसपास के गांवों में संपर्क कर रहे थे।
अखिलेश यादव के इस विजय रथ में ओमप्रकाश राजभर भी शामिल रहेंगे, कोई आपको बता दे समाजवादी विजय रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी होगा समाजवादी विजय रथ यात्रा 12:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए आजमगढ़ में पहुंचेगी इस दौरान विजय रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा वही आजमगढ़ मैं सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से 17 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचने की अपील भी करी है।
वही जिला अध्यक्ष ने कहा कि सन 2022 में सपा सरकार भी बनेगी उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस बात को जानती है कि आजमगढ़ में प्रदेश का विकास अखिलेश यादव ने ही किया है सरकार डर रही है इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई ,जो 16 नवंबर प्रस्तावित थी।