सपा-सुभासपा गठबंधन से सुनील अर्कवंशी संडीला विधानसभा प्रत्याशी घोषित
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी
उत्तर प्रदेश :- संडीला विधानसभा से सपा -सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी घोषित, ओमप्रकाश राजभर ने सुनील अर्कवंशी को प्रत्याशी घोषित किया, कल भाजपा ने अलका अर्कवंशी को संडीला विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था, सजातीय आंकड़े के मुताबिक सुभासपा ने भी प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को बनाया प्रत्याशी, भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुई रीता सिंह टिकट की थी प्रबल दावेदार, पूर्व सपा विधायक कुंवर महावीर सिंह की पत्नी है रानी रीता सिंह, भाजपा से अलका अर्कवंशी का टिकट होने के बाद नाराज रीता सिंह ने सपा का दामन थामा था, रानी रीता सिंह हाल ही में सपा से भाजपा में शामिल हुई थी, सपा -सुभासपा गठबंधन में सीट जाने से रीता सिंह अब कहा जमीन तलाशती है ये तो आने वाला समय बताएगा, हालांकि सपा के संडीला विधानसभा से प्रबल दावेदार अश्वनी सिंह काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे, सपा -सुभासपा गठबंधन ने उनके भी अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के ऐलान के बाद सुनील अर्कवंशी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, स्थानीय लोगों के मुताबिक गठबंधन व भाजपा से दोनों अर्कवंशी उम्मीदवार होने से मुकाबला दिलचस्प होगा, हालांकि ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि कौन संडीला विधानसभा से बाजी मारता है!