संसद हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए हमले में जितने भी सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे उनको नरेंद्र मोदी ने और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि आपको बता दें 2001 में आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था वही हमले में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे वही पांच आतंकवादी मारे गए थे।
वही उस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तो में काफी तनाव उत्पन्न हो गया था वही आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा कि मैं उन सभी सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि करता हूं देता हूं जो 2001 में संसद हमले के दौरान अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहीद हुए थे।
वहीं इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कार्य पूर्ण आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को कोटि नमन करता हूं।