संगम विहार युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से गिरफ्तार किया
रिपोर्ट :-संजीव सिंह
नई दिल्ली :दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार हुए एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान योगेश शर्मा और योगी के रूप में की गई है आरोपी वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद के रोहतास नगर में रहता था बता दें कि इस मामले में संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर दिया था जबकि एक आरोपी योगेश शर्मा उर्फ योगी फरार चल रहा था जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 3 और 4 दिसंबर 2022 की दरमियानी रात शिकायतकर्ता समीर खान निवासी संगम विहार दिल्ली अपने घर जा रहा था आरोपी रवि रमन अमन व योगेश उर्फ योगी ने गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया अभियुक्त योगेश ने एक देसी पिस्तौल से शिकायतकर्ता समीर पर हमला किया गोलियां चलाई लेकिन शिकायतकर्ता ने खुद को बचा लिया कुछ लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद सभी वहां से भाग खड़े हो गए इस संबंध में संगम विहार थाने में मामला दर्ज किया गया था हालांकि इस मामले में संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने तीन आरोपी रोहित रवि भवन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोपी योगेश शर्मा पर आज चल रहा था मामला क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपा गया आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी अमित गोयल ने एसीपी उमेश बर्थवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एएसआई कृपाल एएसआई विकास, हेड कांस्टेबल सूर्यदेव, राहुल, दिनेश, कॉन्स्टेबल सत्यवान दहिया को शामिल किया गया।
जानकारी को और विकसित किया गया और तकनीकी निगरानी रखी गई क्राइम ब्रांच की टीम ने हर एक पहलू पर काम किया इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई और क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद के एसआर गार्डन रोशन नगर में छापेमारी करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया आरोपी व्यक्ति आठवीं तक पढ़ाई चुका है और टैक्सी चालक के रूप में काम कर रहा था और वह अपने माता-पिता के बड़े भाई के साथ हरियाणा में रह रहा था आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।