श्रद्धा कपूर का छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बताया कि महिलाएं आज भी रोज़मर्रा घरेलु अपमान को Its OK बोल टाल देती है
रिपोर्ट :- अंजली सिंह
नई दिल्ली :-श्रद्धा कपूर ने UN वीमेन के रिप्रेजेन्टेटिव निष्ठां सत्यम के साथ बात कर कई ऐसे बड़े मुद्दों पर बात की थी* श्रद्धा कपूर पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. फैंस उनकी न सिर्फ एक्टिंग के दीवाने है बल्कि उनके फैशन स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर उनके गाये हुए गानों की धुन में आज भी थिरकते है बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर जो आज राज कर रही है वो सिर्फ उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि उनका ज़िन्दगी को देखना का तरीका है और इस बात को उन्होंने आज एक वीडियो शेयर कर बता दिया हाल ही में श्रद्धा ने UN Women रिप्रेजेन्टेटिव निष्ठां सत्यम के साथ एक हुई बात चीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर शेयर किया जिसमें वे औरतों को लेकर रोज़ चलने वाली घरेलु हिंसा के बारे में बात कर रही थी | पूरी इस बात चीत में वे थोड़ी इमोशनल भी हो गयी और उन्होंने कहा आज की औरत भी घरेलु हिंसा को नहीं समझती है और उनका हर रोज़ हो रहा अपमान को सही जाती है इस पूरी बात चीत में उन्होंने कहा आज की औरत Its OK बोल बात को टालती क्यों है| इस पूरी बातचीत में एक श्रद्धा कपूर ने आखिरी में ये कहा की जब महिलाएं खुद अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को सामने लाएंगी और एक कदम बढ़ेंगे तभी समाज में एक नयी उम्मीद जागेगी और सोसाइटी में एक चेंज आ सकता है *Embed Link* Koo AppStarting an important conversation with @nishthasatyam, Country Representative, Timor Leste, UN Women yesterday on International Day for the elimination of violence against women. While talking about abuse can be hard, we all have the power to make it easier for the victims to speak up for themselves by coming together and supporting them! Join the discussion to create a difference for a better tomorrow 🧡 View attached media content – Shraddha Kapoor (@shraddhakapoor) 26 Nov 2021

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है, जिसमें का दर्द छलकते हुए नजर आ रहा है. Starting an important conversation with @nishthasatyam, Country Representative, Timor Leste, UN Women yesterday on International Day for the elimination of violence against women. While talking about abuse can be hard, we all have the power to make it easier for the victims to speak up for themselves by coming together and supporting them! Join the discussion to create a difference for a better tomorrow 🧡