श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की एक साथ दिखेंगे रुपहले परदे पर , फिल्म 26 जनवरी 2023 को होगी रिलीज

रिपोर्ट:- अंजली सिंह

प्यार का पंचनामा’और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशन करने वाले लव रंजन अपनी अगली फिल्म रणबीर और श्रद्धा के साथ कर रहे है

HIGHLIGHTS
पहली बार है रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन के अगले निर्देशन को साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2023 में रिलीज़ किया जा रहा यही। इसकी जानकारी निर्माताओं ने देते हुए कहा कि रणबीर-श्रद्धा अभिनीत यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होने वाली है लेकिन अब फिल्म की नई थिएट्रिकल रिलीज की सामने आ गई है। ‘प्यार का पंचनामा’और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशन करने वाले लव रंजन अपनी अगली फिल्म रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी पहली बार बॉलीवुड परदे पर उतर रहे हैं।

इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे

Embed Link Daboo Ratnani Koo App2.5 Men In My Family ❤️🌹 @shivaanratnani #jhamukriplani #MensDay #KooOfTheDay #KooKiyaKya #Koo View attached media contentDabboo Ratnani (@DabbooRatnani) 19 Nov 2021

इस फिल्म के बारें में श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo (कू) पर मूवी के बारे अपने फैन्स से एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा है कि आप ये तारीख़ को याद रखियेगा #RanbirKapoor #LuvRanjan #GulshanKumar #BhushanKumar #DimpleKapadia #BoneyKapoor #AnkurGarg #TseriesOfficial #LuvFilms

इस फिल्म के अन्य कलाकार
इस फिल्म के बाकि सब कलाकार और इसकी कहानी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है | निर्माताओं द्वारा फिलहाल मूवी की जानकारी को गुप्त रखा गया है | किन रणबीर और श्रद्धा के पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने की खबर ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है और वे इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के माध्यम से रणबीर और लव पहली बार एक साथ कॉलेब्रेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *