शूटर दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) की कोरोना से हुई मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
उत्तर प्रदेश :-मशहूर शूटर दादी चंद्रो तोमर की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई है। यह भी बताया जा रहा है कि दादी चंद्रो तोमर को मेरठ के एक आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमे आज उनकी मौत हो गई है । सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शूटर दादी (चंद्रो तोमर) 89 वर्ष की थीं और वो अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जोहड़ी गांव की रहने वाली है। शूटर दादी मशहूर निशानेबाज के नाम से भी जानी जाती है। शूटर दादी चंद्रो तोमर ने निशानेबाजी में नेशनल और राज्य लेवल पर कई मेडल भी जीते है ।उनकी जीवन पर आधारित सांड की आंख फिल्म का निर्माण किया गया था जिसके जरिए उनको पूरी दुनिया में पहचान मिली।