शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को बांटे गैस सिलेंडर
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-करोल बाग नागरिक अधिकार मंच द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना‘ के तहत एक कैम्प का आयोजन 4766, हर ध्यान सिंह रोड़, करोल बाग, में किया गया जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिये गये। करोल बाग नागरिक अधिकार मंच (रजि.) के अध्यक्ष प्रवीण कुरडि़या द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर उज्जवला गैस योजना के तहतमहिलाओं को मुफ्त गैस सिलेण्डर व फ्री मास्क भी वितरित किये गये।मीडिया प्रभारी भूपेश गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम में श्रीमती शालिनी राठी (भा.ज.पा. जिला करोल बाग मंत्री), करोल बाग नागरिक अधिकार मंच के पदाधिकारी परमीत कोली, गोपाल पिंगोलिया, प्रणव, योगिन्दर जाजोरिया, श्रीमती मीरा, राकेश शर्मा एवं करोल बाग गैस एजेन्सी से दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।