शाहरुख खान पहुंचे एक्टर दिलीप कुमार के घर उनकी पत्नी सायरा बानो को दी सांत्वना
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
मुंबई :-दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को अलविदा कहने के लिए शाहरुख खान उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे। शाहरुख खान ने कई मौकों पर कहा है कि उनकी एक्टिंग के लिए इंस्पिरेशन हमेशा से दिलीप कुमार साहब ही रहे हैं और मैं उनको उस दिन पर देखकर कॉपी किया करते थे और दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन भी हैं शाहरुख खान और आज उनके अंतिम यात्रा में भी शाहरुख खान पहुंचे उनके मुंबई स्थित घर पहुंचकर उनकी पत्नी सायरा बानो को सांत्वना दी आपको बता दें शाहरुख खान दिलीप कुमार के बहुत ही करीब से दिलीप कुमार ने शाहरुख खान को लेकर कई बातें कहीं उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं और वह चाहते हैं कि अगर उनका कोई बेटा हो तो वह शाहरुख खान जैसा हो दोनों के रिश्ते काफी करीबी थे और समय-समय पर शाहरुख खान जब दिलीप कुमार बीमार रहा करते थे उनको मिलने भी जाया करते थे और आज दिलीप कुमार का निधन हो चुका है और उनके घर उनकी पत्नी को सांत्वना शाहरुख खान उनके घर पहुंचे और एक्टर दिलीप कुमार को आखिरी अलविदा दिया।
7 जुलाई की सुबह को खबर आई थी कि लंबी बीमारी के चलते एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है जिससे पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई और हर बॉलीवुड स्टार ने उन्हें याद किया शाहरुख खान से लेकर संजय दत्त सलमान खान कार्तिक आर्यन और सभी बड़े एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार को याद करते हुए अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डाली और उनमें दिलीप कुमार को याद किया और उनको श्रद्धांजलि भी दी।