शादी समारोह में पहुंच रहे 50 लोग से भी कम बराती कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :- दिल्ली में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसका भी पालन अब किया जा रहा है तस्वीर में वसंत कुंज की हैं जहाँ लड़के वालों की तरफ से बारात में पहुंचे हैं सिर्फ 40 से 45 लोग सरकार की 50 लोगों की गाइड लाइन है सरकार की तरफ से दी गई लेकिन उसके बावजूद भी कम लोग हैं वह पहुंचे हैं और दिन में ही यहां पर शादी करी जा रही है क्योंकि भीड़ ना बढ़े इसलिए घर के जो मैंने सदस्य वही लोग बरात में पहुंचे हैं।
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहीं राजधानी इस वक्त कोरोना में सबसे आगे पहुंच चुकी है रोजाना जहां हजारों की तादात में मरीजों की संख्या बढ़ी है वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 100 को पार कर चुका है उसी को देखकर दिल्ली सरकार की तरफ से यह दिशा निर्देश दिए गए कि बारात में अब सिर्फ 50 लोग पहुंचेंगे हालांकि कुछ दिन पहले बारात और कोई भी शादी समारोह होता था उसमें 200 लोग पहुंचे थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया जिसके बाद अब इस कदम की सराहना दिल्ली वाले भी कर रहे जो लोग बरात में पहुंच रहे हैं।
देखिए किस तरीके से जो बाराती यहां पर पहुंचे इस बारात में वह घर के मुख्य सदस्य साथी सभी ने अपने चेहरों पर मास्क लगा रखा है हर तरीके से बारात के अंदर सारे इंतजाम किए गए हैं क्या वह नाचने गाने का इंतजाम हो या बैंड बाजे का सभी के चेहरे पर मास्क लगे और साथी जो लोग अब बारात घर के अंदर पहुंचे उनके हाथ को सेनिटाइजर करने के बाद ही उनको अंदर भेजा जा रहा है अब देखना होगा कि कब तक कोरोना के डर के साए में लोग शादी करते हुए नजर आएंगे तो की राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने पैर पसार चुका है।