शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में दोस्त ने ली दोस्त की जान
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :-फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारी कॉलोनी एक पार्किंग मैं दोस्तों के साथ पार्टी करते वक्त झगड़े में एक युवक को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिर्तक की पहचान रूपेश गोस्वामी के तौर पर हुई है . रूपेश परिवार के साथ फर्श बाजार इलाके के भोलानाथ नगर का रहने वाला है, वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था दो बहन है।
मिर्तक की मां ने बताया कि उनका बेटा रूपेश लोडिंग ऑटो चलाता था , दिन भर विक्रम चलाने के बाद रात में बिहारी कॉलोनी मैं अपने दोस्तों के साथ खाने पीने चला गया , बीती रात तकरीबन 11 बजे जब वह पार्टी कर रहे थे तभी आपस में दोस्तों में कहासुनी हो गई हाथापाई के बाद एक दोस्त ने गुस्से में आकर चाकू से वार कर दिया। चाकू रुपेश के सीने में जा घुसा रुपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोस्तों ने ऑटो में बैठाकर उसके घर ले गए और दरवाजा खटखटा कर उसके पिता से बोले कि रूपेश बाहर ऑटो में लेटा हुआ है जब रुपेश के मां-बाप ऑटो की तरफ भागे तो उन्होंने देखा कि रुपेश की हालत बहुत गंभीर है। गंभीर हालत में पिता ने उससे हेडगेवार हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस ने सभी दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक की मां का कहना है उनके परिवार का किसी से रंजिश नहीं थी , उन्हें नही पता कि उनके बेटे की किसने और क्यों हत्या की है .
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।