वेस्ट डिस्टिक के स्पेशल स्टाफ ने दो बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा

नई दिल्ली :-बीते सप्ताह उत्तम नगर में हुए गोलीकांड को लेकर पश्चिमी जिला चर्चा में है पुलिस ने इस गोलीकांड में शामिल एक आरोपी कबील उर्फ चिट्ठा के विषय में इनपुट जुटाया कि वह विकासपुरी कूड़ेदान वाले रोड पर आएगा स्पेशल स्टाफ ने जाल बिछाया और जैसे ही दो आरोपी विकासपुरी रोड पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस और चोरी की एक स्कूटी बरामद हुए हैं दूसरे आरोपी का नाम तरूण उर्फ खलला है
आरोपी कबिल उत्तम नगर फायरिंग मामले के साथ-साथ पहले वह तीन वारदातों को अंजाम दे चुका है और इलाके में सक्रिय बदमाश के रूप में उसकी पहचान थी।