वीकेंड कर्फ्यू का पालन नहीं किया गया ओखला मंडी में
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को राजधानी दिल्ली में बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा रहा और पुलिस ने भी सभी लोगों की चेकिंग की लेकिन ओखला के मंडी में लोग कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते नजर आए। ओखला मंडी में पूरे दिन दुकानदारों और ग्राहकों की भीड़ लगी रही और इसके द्वारा ज्यादातर लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहन रखा था और शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया जा रहा है। ओखला मंडी में पहले से ही लोग को रोना निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं।
मंडी में दूर-दूर से सब्जी के ट्रक आते हैं इन ट्रकों में माल उतारने वाले तमाम लोग में भी माल नहीं पहन रखा था । वही मंडी में एक दूसरे के पास बैठे लोगों ने भी मांस नहीं लगा रखा था और बेहद भीड़भाड़ भी देखने को मिला।