विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय गोधन महासंघ दान करी गोबर से बनी हुई लकड़ियाँ
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय गोधन महासंघ दान करी गोबर से बनी हुई लकड़ियाँ जो लोग श्मशान घाट में लकड़ी लेने के लिए असमर्थ हैं आप उनकी मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद आराध्या गोदनवा संघ द्वारा पर्यावरण में जैव विविधता के संरक्षण के लिए और गरीबों की मदद करने के लिए विश्व हिंदू परिषद में आज गोबर से बनी लकड़ियां श्मशान घाट लोधी रोड को सौंपी क्योंकि कई लोग श्मशान घाट में लकड़ियों का खर्चा नहीं उठा पाते उनके लिए विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय गोधन महासंघ सामने आए हैं।
विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा दुश्मन लोगों के लिए और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए करीब 1 टन लकड़ियां गोबर से बनी हुई श्मशान घाट में सौंपी गई जो कि जरूरतमंद लोगों के काम आएगी जिसमें विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ प्रांत से कपिल खन्ना और राष्ट्रीय गोदनवा ओपन राष्ट्रीय संयोजक विजय खुराना पहुंचे और साथ ही साथ जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता पहुंचे जिसमें मुख्यता डॉ अनीता मौजूद रहे और इन लोगों की मौजूदगी में लकड़ियां सौंपी गई।
जैसे कि कार्यकर्ताओं ने हमें ये बताया की यह लकड़ियां गरीबों की मदद के लिए श्मशान घाट मैं सौंपी जा रही हैं और साथ ही साथ इसे पर्यावरण का भी ख्याल रखा जाएगा जिसके लिए कई गौशालाओं से यह गोबर इकट्ठा करके इनकी लकड़ियां बनाई हुई है और लगातार इसी तरीके से आगे भी और भी श्मशान घाट में है लोगों को लकड़ियां बाटेंगे।