विश्व कैंसर दिवस: सोशल मीडिया पर जागरुकता का संदेश दे रहे यूजर्स
रिपोर्ट :- सुजनता रॉय

नई दिल्ली :-पूरी दुनिया में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसके मनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। वर्ल्ड कैंसर डे मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इसको मनाने का उद्देश्य इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को एक खुशहाल और आरामदायक जिंदगी देना है। इस साल 2022 में कैंसर दिवस की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ है।
बता दें कि दुनिया में फैली खतरनाक बीमारियों में से कैंसर जानलेवा और काफी खतरनाक है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और यह एक हिस्से से किसी दूसरे हिस्से में बड़ी ही आसानी से फैल सकता है। शरीर के किसी एक हिस्से में सबसे पहले होने वाले कैंसर को प्राइमरी ट्यूमर कहते हैं, जिसके बाद शरीर के दूसरे हिस्सों में होने वाला ट्यूमर मैटास्टेटिक या सेकेंडरी कैंसर कहलाता है। अगर पहली स्टेज में कैंसर का पता चल जाता है, तो पीड़ित को बचाने की संभावना काफी ज्यादा होती है।
कैंसर को लेकर कुछ हैरान करने वाले साक्ष्य भी सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें, तो दुनिया में हर साल होने वाली 8 मौतों में 1 मौत की वजह कैंसर ही है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रेस्ट, सर्वाइकल, प्रोस्टेट, मुंह और बड़ी आंत के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। इंडियन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक, भारत में अगले 10 सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को कैंसर होने की आशंका है। एक चौंकाने वाली रिपोर्ट यह भी है कि इसमें से करीब 50 प्रतिशत कैंसर के मामले लाइलाज होंगे। भारत में भी आज कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया में भी लोग जागरुकता के लिए संदेश दे रहे हैं। देस के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर #WorldCancerDay ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं, लोग क्या लिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि सतत जागरूकता, सतर्कता व अनुशासित जीवन शैली के द्वारा ‘कैंसर’ से बचाव संभव है।
आइए, आज ‘विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर इसके रोकथाम, उपचार के प्रति जनजागरण हेतु संकल्पित हों। उत्तर प्रदेश में कैंसर जैसी विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं।Koo Appसतत जागरूकता, सतर्कता व अनुशासित जीवन शैली के द्वारा ’कैंसर’ से बचाव संभव है। आइए, आज ’विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर इसके रोकथाम, उपचार के प्रति जनजागरण हेतु संकल्पित हों। उत्तर प्रदेश में कैंसर जैसी विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं। View attached media content – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 4 Feb 2022

यूपी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि विश्व कैंसर दिवस! कैंसर को हराना है, हारना नहीं है, सभी को समझाना है, घबराना नहीं है। आज के समय में कैंसर का इलाज संभव है, सही समय पर उपचार लेने पर इस रोग पर नियन्त्रण किया जा सकता है! Koo Appविश्व कैंसर दिवस !!! कैंसर को हराना है, हारना नहीं है सभी को समझाना है, घबराना नहीं है आज के समय में कैंसर का इलाज संभव है, सही समय पर उपचार लेने पर इस रोग पर नियन्त्रण किया जा सकता है! #WorldCancerDay View attached media content – Swati Singh (@bjpswatisingh) 4 Feb 2022

प्रधानमंत्री जन औषधीय परियोजना की ओर से देसी सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा गया कि कैंसर वैश्विक स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। भारतीयों में सबसे आम कैंसर फेफड़े, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, सिर और गर्दन और कोलोरेक्टल हैं। इस दिन, पीएमबीआई आपको जागरूकता को बढ़ावा देकर कैंसर देखभाल में “अंतराल को बंद करने” के लिए प्रोत्साहित करता है!Koo AppCancer is the second leading cause of death globally. The most common cancers in Indians are lung, breast, cervical, head and neck, and colorectal. On this day, PMBI encourages you to ”close the gap” in cancer care by promoting awareness! #PMBJP #PMBI #BPPI #JanAushadhi #WorldCancerDay View attached media content – Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Pariyojana (@pmbjppmbi) 4 Feb 2022

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर पोस्ट किया कि तंबाकू और कार्सिनोजेनिक उत्पादों के सेवन से बचें और जीवन में संतुलित आहार और संयमित दिनचर्या का पालन करें।Koo AppAvoid consumption of tobacco and carcinogenic products and follow a balanced diet and restrained routine in life. #worldcancerday View attached media content – Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 4 Feb 2022

मप्र शासन के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने सोशल मीडिया ऐप कू पर पोस्ट किया कि विश्व कैंसर दिवस पर गुटखा-तंबाकू को रोकें, कैंसर जैसी बीमारियों को दूर करें, इलाज के लिए जागरूकता बढ़ाने में मदद करें। साथ ही सामाजिक सहयोग से कैंसर पीड़ितों को बीमारी से लड़ने की हिम्मत दें।Koo AppStop Gutka and Tobacco on ”World Cancer Day”, remove diseases like cancer, help in raising awareness for treatment. Also, with social support, give courage to cancer victims to fight the disease. #WorldCancerDay View attached media content – Suresh Dhakad Ranthkheda (@SureshDhakadR) 4 Feb 2022

उप्र सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “सही समय पर की पहचान, तभी होगा सही निदान।” विश्व कैंसर दिवस पर आइए, हम सब मिलकर कैंसर के प्रति जागरूक रहें, साथ ही इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करें। कैंसर कारक उत्पादों एवं तंबाकु के सेवन से बचें एवं संतुलित आहार और संयमित दिनचर्या का पालन करें।
भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि कैंसर के प्रति जागरुक बनिए और इस गंभीर बिमारी को जड़ से समाप्त कीजिए।Koo Appकैंसर के प्रति जागरुक बनिए और इस गंभीर बिमारी को जड़ से समाप्त किजिए। #WorldCancerDay View attached media content – Vinod Sonkar (@bjpvinodsonkar) 4 Feb 2021

भाजपा के राष्ट्र प्रभारी, सोशल मीडिया, अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ. गुलरेज़ शेख कहते हैं कि आज #worldcancerday है। हम धूम्रपान छोड़ने, अधिक सक्रिय रहने, संतुलित आहार
खाने, जागरूकता फैलाने तथा शीघ्र निदान और उपचार द्वारा कैंसर की जोखिम को कम कर सकते हैं।Koo Appआज #worldcancerday है। हम धूम्रपान छोड़ने, अधिक सक्रिय रहने, संतुलित आहार खाने, जागरूकता फैलाने तथा शीघ्र निदान और उपचार द्वारा कैंसर की जोखिम को कम कर सकते हैं। – Dr Gulrez Sheikh (@drsheikh) 4 Feb 2022

भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सेठ कहते हैं कि “स्वास्थ्य ही है हमारी असली संपदा” आज विश्व कैंसर दिवस पर हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का प्रण लेना चाहिए और इस बीमारी का विश्व से समूल नाश हो जाए, ऐसे सकारात्मक प्रयास करने चाहिए।
WorldCancerDay
Koo App”स्वास्थ्य ही है हमारी असली संपदा” आज विश्व कैंसर दिवस पर हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का प्रण लेना चाहिए और इस बीमारी का विश्व से समूल नाश हो जाए, ऐसे सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। #WorldCancerDay View attached media content – Sanjay Seth (@MpSanjayseth) 4 Feb 2022

इसके साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कू के अपने ऑफिशियल हैंडल के माध्यम से कहा है कि हर जीवन में जीवित रहने का उत्साह होना चाहिए।Koo App#WorldCancerDay View attached media content – Ministry of Road Transport and Highways (@morthindia) 4 Feb 2022
