विधायक व मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष अजय महावर ने अपनी घोंडा विधानसभा के सी-ब्लॉक, भजनपुरा की गली न.12,15 व डी-ब्लॉक, भजनपुरा की गली न. 17 के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :-उत्तर पूर्वी दिल्ली विधायक व मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष अजय महावर ने अपनी विधानसभा के विधानसभा के सी-ब्लॉक, भजनपुरा की गली न.12,15 व डी-ब्लॉक, भजनपुरा की गली न. 17 के निर्माण कार्य का शिलान्यास MCD के J.En वीरेश, स्थानीय RWA’s, स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया। इन गलियों की हालत जर्जर हो चुकी थी व काफी लंबे समय से इनका निर्माण नहीं हुआ था, इन गालियों के निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने शिलान्यास के लिए विधायक अजय महावर का धन्यवाद किया व उन्होंने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विधायक अजय महावर ने कहा की सी-ब्लॉक, भजनपुरा की गली न.12,15 व डी-ब्लॉक, भजनपुरा की गली न. 17 की हालत जर्जर व खस्ता हाल हो गयी थी, जिसके चलते आज इनके निर्माणकार्य का शिलान्यास किया है, विधायक ने कहा कि 26 जनवरी से पहले हम ऐसी ही 7-8 गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे, अगले दो महीनों के अंदर मेरी विधानसभा की लगभग 60 से 70 गालियां बन जाएगी। क्षेत्र की जनता व स्थानीय निवासियों ने विधायक स्वागत किया।