विधायक बिष्ट ने किया जल बोर्ड की नई पाइप लाइन बिछाने का शुभारंभ
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली:-करावल नगर विधानसभा के भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के द्वारा सादतपुर वार्ड के अंतर्गत दयालपुर सी-ब्लॉक ,दयालपुर ए- ब्लॉक और खजूरी वार्ड में दिल्ली जल बोर्ड की की पाइप लाइन बिछाने का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती नीता बिष्ट,भाजपा जिला मंत्री राम दत्त पांडे मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह गौर, मंडल मेंमहामंत्री कालीचरण शर्मा, लक्ष्मण सिंह डबोला,मंडल उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द, मंडल कार्यालय मंत्री इंद्रजीत पाली व जल बोर्ड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थें। इस अवसर पर विधायक बिष्ट ने बताया कि जो पानी की लाइने कई वर्षों पूर्व 12 से 14 फुट नीचे चली गई थीं। वहां पर पानी का दबाव (प्रेशर) कम आने की वजह से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही थी। लोगों की शिकायतें मिला करती हैं कि पानी का प्रेशर कम आ रहा है या पानी नहीं आ रहा है। हमने संज्ञान लेकर ,आज नई पाइप लाइन बिछाने का शुभारंभ किया है। बिष्ट ने कहा कि मेरा प्रयास है कि हर घर को स्वच्छ और भरपूर मात्रा में पानी मिलें।