विधायक अजय महावर ने नई आबकारी नीति के खिलाफ अपनी विधानसभा में संघर्ष किया और तेज़,सैकड़ों लोगों के साथ निकली मशाल यात्रा
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :- विधायक अजय महावर ने अपनी घोंडा विधानसभा के तीसरा पुस्ता से केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के विरोध में विशाल मशाल यात्रा निकली।
मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष, विधायक अजय महावर ने कहा दिल्ली दम घोटू हवा से परेशान हैं, केजरीवाल साफ यमुना, पीने को साफ पानी, साफ हवा तो दे ना सके और दिए तो दारू के ठेके दिए, इन्होंने पैसे कमाने के लिए अपनी तिजोरी भरने के लिए दिल्ली के युवाओं की और महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने का पाप किया है, रात को 3:00 तक दारु के ठेके खुलने से क्या होगा, इससे महिलाओं पर अत्याचार बढेगा। पहले केजरीवाल उड़ता पंजाब कहते थे और आज आप उड़ती दिल्ली बनाना चाहते हो, आज उनकी इस मशाल यात्रा में स्थानीय नागरिकों और RWAs ने भी खुलकर समर्थन किया, बड़ी संख्या में लोगों ने केजरीवाल की नई शराब निति के विरोध में नारे लगाए, 4th पुस्ता करतार नगर स्थित शराब के नए ठेके पर लोगों ने जोर दर प्रदर्शन किया और ठेका का सटर बन्द करने पर विवश किया।
इस अवसर पर साथ में जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, मनोनित निगम पार्षद रामराज तिवारी, संजय त्यागी, दिनेश धाम, हरीश शर्मा, अर्जुन गुप्ता, राकेश देवल, जितेंद्र भदौरिया, राजसिंह रज्जु, मुकेश गोयल, पूनम चुहान, कविता शर्मा, प्रकाश नैनवाल, प्रिंस अग्रवाल, भुवनेश सिंघल, मनोज परिहार, श्रीभगवान शर्मा व अनेक साथी रहे।