विधायक अजय महावर ने किया बी-ब्लॉक, भजनपुरा की गलियों में जर्जर सीवर लाइन बदले जाने के कार्य का शिलान्यास

रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

नई दिल्ली :-विधायक व मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष, दिल्ली विधानसभा अजय महावर ने बी-ब्लॉक, भजनपुरा में गली नंबर 22 व इसकी लिंक गलियों में ध्वस्त हो चुकी सीवर की पाइप लाइन को *लगभग 6.5 लाख की लागत से बदले जाने के कार्य का शिलान्यास पूर्व भाजपा निगम पार्षदा प्रत्याशी रामराज तिवारी, दिल्ली जल बोर्ड के सहायक अभियंता अमर पाल राठी व स्थानीय निवासियों के साथ किया।

विधायक अजय महावर के सामने बी-ब्लॉक, गली नंबर 22 व इसकी लिंक गलियों में सीवर लाइन से संबंधित समस्या को स्थानीय निवासियों ने पूर्व में हुए दौरे के समय बताया था, जिसपर कार्यवाही करते हुए आज ध्वस्त व जर्जर पड़ी सीवर लाइन को बदले जाने के कार्य का शिलान्यास हुआ। इस कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। सीवर की लाइन बदले जाने के पश्चात स्थानीय निवासियों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर साथ में राजसिंह रज्जु, भुवनेश सिंघल, गंगाधर शर्मा, विजय चौधरी, वीरेंद्र पाल शर्मा, संजय गुप्ता व अनेक साथी रहे।

~लवकुश तिवारी, निजी सहायक-विधायक घोंडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *