विगत 2 वर्षों से बेटी फाउंडेशन आईआईटी ट्रैफिक सिग्नल पर वहां के बच्चों और लड़कियों एवं महिलाओं को शिक्षित करने का काम कर रही है
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली :-विगत 2 वर्षों से बेटी फाउंडेशन आईआईटी ट्रैफिक सिग्नल पर वहां के बच्चों और लड़कियों एवं महिलाओं को शिक्षित करने का काम कर रही है l यहां बच्चों, लड़कियों और महिलाओं को प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा एवं भोजन प्रदान किया जाता हैl इसी क्रम में आज दिनांक 11:12 2021 को यहां शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार प्राप्त कराने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया lबेटी फाउंडेशन का मानना है कि स्ट्रीट और स्लम महिलाओं के लिए सही कौशल विकसित करना ही वास्तविक महिला सशक्तिकरण हैl सिलाई केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती देविका लहरी एवं श्रीमती सीमा ओझा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी जी ने कहा कि इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है।
संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमती पंकज कुमारी ने इन महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया इस सिलाई केंद्र का आरंभ सचिव स्निग्धा ने इन सभी महिलाओं एवं बच्चियों को एक साथ संगठित कर के किया इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथि प्रतिभा अग्रवाल , सूरज कुमार, सुनील ओझा ,अनिल कुमार , प्रोफेसर सुदेश गोगिया, श्रीमती सुनीता एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।