वसंत कुंज में स्वच्छता अभियान के लिए चलाई गई ड्राइव
रिपोर्ट:- कशिश
नई दिल्ली :-वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत द्वारा वसंत कुंज के जे जे बंदूक कैंप में स्वच्छता अभियान की ड्राइंव चलाई।
जेजे बंधु कैंप के पास सड़क पर काफी समय से मंलबा जमा हुआ था। आपकक बता दे इसको साफ कराने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की थी लेकिन निगम पार्षद मनोज महलावत द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया और यहां पर उनके द्वारा सफाई कराई गई।
लोगों से भी विनती और आग्रह किया है कि इस रोड की सफाई आप हमेशा ऐसे ही रहनी चाहिए। अगर किसी की दुकान या घर के आगे किसी भी तरह का कम दिखाई देता है तो उस पर जुर्माना लगेगा लेकिन पहली बार उसको चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा।
वही निगम पार्षद का कहना है कि हमारा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और हम स्वच्छता अभियान को लोगों के बीच में इसी तरीके से जागरूक रखेंगे।