वसंत कुंज बस स्टैंड के बदहाल हालात से लोग हैं परेशान
रिपोर्ट:- कशिश / दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-वसंत कुंज C9 के बस स्टैंड के बहुत खराब हालत पिछले कई सालों से है जिसकी वजह से यहां पर लोग आने से कतराते हैं क्योंकि इस बस स्टैंड के हालात काफी खराब है और साथ ही यहां पर काफी कूड़ा और मलबा पड़ा है।
साथ ही आपको बता दें कि प्रशासन की तरफ से यहां पर कोई भी देख-रेख नहीं की गई है और लोगों के द्वारा कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई है। यहां पर बस भी नहीं रुकते हैं। जिसकी वजह से इस इलाके की कुछ सवारियों को काफी ज्यादा दिक्कत होती है।
गौर करने वाली बात यह है कि बसंती जैसे पॉश इलाके में एक बस स्टैंड की हालत इतनी बदहाल हो गई है और प्रशासन की तरफ से कोई सुध नहीं ली गई है। जिसके वजह से लोग ज्यादा परेशान है। अब देखना होगा कि कब तक प्रशासन व्यवस्था को ठीक करवाता है और इसके लिए कोई कदम उठाता है।