वसंत कुंज केडी 7 के मेन गेट के बाहर लगा है कूड़े का अंबार
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्लीः वसंत कुंज डी 7 के बाहर पड़ा है कूड़े का अंबार वसंत कुंज जो पॉश इलाका माना जाता है। वही वसंत कुंज डी 7 के बाहर 2-3महीने से यह कूड़ा पड़ा हुआ है।
यहां पर महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव का दफ्तर भी है। उनके द्वारा यह कि दीवार का निर्माण कराया गया था।जिसके बाद यह से बिकुल भी सफाई नही कराई गई और दीवारों के आस पास बहुत मिट्टी टूटे हुए पेड़ के झाड़िया और साथ ही कूड़े का भंडार बन गया है।
बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत की है क्योंकि यह कूड़ा बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से अभी तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आने वाले समय में गंद फैलने की वजह से बीमारियां हो सकती है।
यह DDA की सड़क है। जिस पर जबरन MCD को सफाई कराने के लिए कहा जा रहा है। देखना होगा यह कब तक डी 7 के बाहर जो लगा कूड़े का अंबार है वह कब तक साफ होता है।