वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलवात हुए 44 साल के समर्थकों ने घर पे पहुँच के दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली ;- वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत हुए 44 साल के जन्मदिन के मौके पर उनके कुछ समर्थक निवास स्थान पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। कोरोना महामारी को मद्देनजर देखते हुए निगम पार्षद मनोज महलावत ने अपने जन्मदिन दिन को ज्यादा अच्छे से ना मना कर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया क्योंकि इस आपदा के समय में लोगो का सुरक्षित रहना ज्यादा जरूरी है।
मनोज महलावत के जन्मदिन पर निवास स्थान पर उनके खास मित्र और समर्थक शुभकामनाएं देने पहुंचे और केक काटकर अपने जन्मदिन को खुशी से मनाया साथ ही निगम पार्षद मनोज महलावत ने लोगो से निवेदन किया है की घरों से बाहर ना निकले और मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं मोबाइल और सोशल मीडिया के द्वारा ही दिए जाए क्योंकि सुरक्षित रहना ज्यादा जरूरी है और मास्क हमेशा लगाए।