लॉकडाउन की भेंट चढ़ी ईद उल फितर की नमाज इमाम सहित 5 लोग ही पढ़ पाए ईद की नमाज मुस्लिम समाज में अंदर ही अंदर विरोध

रिपोर्ट :- अखलाक अंसारी

उत्तर प्रदेश :-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण नवाबगंज कोतवाल धनंजय सिंह ने फ्लैग मार्च निकालकर सभी नवाबगंज की जनता को यह मैसेज दिया करो ना महामारी के चलते ईद की नमाज अपने अपने घर में पड़े व समस्त स्टाफ के साथ सभी में जिस तरह से उत्तर प्रदेश में मौतें हो रही हैं सरकार को कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉक डाउन लगाने की आवश्यकता पड़ी जैसे ही रमजान का महा शुरू हुआ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लोक डॉन घोषित कर दिया जिस कारण मुस्लिम समाज के लोग रमजान के माह में तरावीह की नमाज़ अदा नहीं कर पाए और आज ईद के दिन भी प्रशासन की शक्ति के कारण ईद की नमाज चंद लोग ही अदा कर पाए ईद की नमाज नवाबगंज जामा मस्जिद में सुबह 6:00 बजे इमाम सहित 5 लोगों ने अदा की उसी तरह से मोती मस्जिद मदीना मस्जिद सराय वाली मस्जिद, सड़क वाली मस्जिद ,अशर्फी मस्जिद, इन सभी मस्जिदों में भी इमाम सहित 5 लोगों ने नमाज अदा की दूसरी तरफ अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के सदर आदिल हुसैन व उपाध्यक्ष वहीद सिद्दीकी रफीक अहमद सिद्दीकी सहित इमाम साहब ने 5 लोगों को नवाबगंज ईदगाह में 9:30 बजे भारी पुलिस फोर्स के बीच नमाज अदा कराई नमाज पढ़ने वाले बाकी नमाजियों को ईदगाह पर लगी फोर्स ने वापस कर दिया नमाज अदा नहीं करने दी ईद की और अलविदा की नमाज अदा ना होने के कारण मुस्लिम समाज के लोगों में सरकार के प्रति अंदर ही अंदर नाराजगी देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *