लायंस क्लब को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भेजी
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-डॉक्टर इकबाल सिंह धंजू के भाबी श्रीमती हरदीश कौर निवासी फ़तेहपुर राजपूतां ने लायंस क्लब अमृतसर को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी ।चेक देते समय नरिंदर सिंह ,बलजीत सिंह जम्मू ,जगमोहन सिंह सेकेट्री ,मनदीप सिंह ,और साजन सिंह ने डॉक्टर इकबाल धंजू का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉक्टर रुपिंदर सिंह फतेहपुर ,मैनेजर सपन छाबड़ा ,सुल्तान सिंह जम्मू और अन्य हाज़िर थे।