लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में लगी आग दमकल की 20 गाड़ियां पहुंची मौके पर
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में कपड़े के 5 शोरूम में लगी आग 10 बजकर 20 मिनट पर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची इस आग को बुझाने में जुटी करीब 1 घंटे से दमकल विभाग इस आग पर काबू पा रहा है मगर अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया आग इतनी तेज लगी है कि दमकल की 20 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची हालांकि अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है मगर लगातार जंगल विभाग पानी की कोशिश कर रहा है यह आगरा तो नगर सेंट्रल मार्केट के आई ब्लॉक में लगी है जहां पर एक कपड़े शोरूम में यह आग लगी।
आग की वजह से अंदेशा लगाया जा रहा है कि अभी तक लाखों का नुकसान हुआ है।