लड़की को जबरन कार में बैठानेऔर तेजाब से जलाने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :-कंझावला में हुई दिल दहला देने दरिंदगी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है वहीं पुलिस पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है कंझावला जैसी ही घटना पुर्वी दिल्ली के पांडव नगर में भी हुई लेकिन गनीमत रही कि युवती ने मौके से भाग अपनी जान बचाई पांडव नगर इलाके में सरेराह दोपहर में शॉपिंग के किए गए 19 वर्षीय युवती को एक युवक ने 31 दिसंबर दोपहर को नई साल के सेलीब्रेशन के लिए गाडी में बैठने को कहा विरोध करने पर खिंच कर गाडी में डालने की कोशिश की विरोध करने पर युवती पर तेजाब फेकने की भी कोशिश की युवती ने शोर मचाया तो युवक मचाया तो युवक गाडी सहित फरार हो गया पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।