लखनऊ कैंट सीट से अपर्णा यादव और रीता जोशी के बेटे को नहीं मिला टिकट, सोशल मीडिया पर लोग कस रहे तंज
रिपोर्ट :- शाबान मालिक
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ की जिस हाई प्रोफाइल सीट पर सबकी नजर थी, वहां से भारतीय जनता पार्टी ने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। भाजपा द्वारा लखनऊ की सभी सीटों के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में उम्मीद की जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव या फिर भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी का नाम होगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। भाजपा ने लंबी चर्चा के बाद लखनऊ की सभी नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें दोनों के नाम नहीं थे।
उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से भाजपा द्वारा राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है। यह पार्टी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है। लखनऊ कैंट सीट के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं। बता दें कि लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से आठ पर भाजपा ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी।
भाजपा की ओर से सूची जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर रीता बहुगुणा जोशी और अपर्णा यादव की फोटो के साथ लोगो मीम शेयर कर रहे हैं।
हूतियापा (@hutiyapa_) नाम के यूजर ने अखिलेश और अपर्णा का फोटो शेयर कर कहा- गजब बेज्जती है।Koo Appगजब बेज्जती है🤣👌🏻 . #upelection #aparnayadav View attached media content – .—.HÛȚÍÝÂPÄ.^MEMES.—. (@_hutiyapa__) 2 Feb 2022

आरवी मेमर नाम के यूजर ने सोशल मीडिया एप कू पर अपर्णा यादव व रीता बहुगुणा जोशी की फोटो शेयर कर लिखा कि एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए, जिंदगी बदल दी।Koo Appएक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए, जिंदगी बदल दी #upelection #aparnayadav View attached media content – Rv.Memer (@Rv.Memer) 2 Feb 2022

द स्कूल ट्रोल्स नाम ने यूजर ने बृजेश पाठक और अपर्णा यादव की फोटो शेयर कर लिखा क्या से क्या हो गया।Koo Appक्या से क्या हो गया 🤣🙏 #upelection #aparnayadav View attached media content – The School Trolls (@TheSchoolTrolls) 2 Feb 2022

वहीं संस्कारी बच्चा नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर एक मीम शेयर करते हुए लिखा खतम…टाटा…बाय-बाय। मीम में अपर्णा यादव का कोट है जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी से प्रभावित, राष्ट्र आराधना के लिए निकली हूं।Koo Appखतम…टाटा…बाय-बाय 🤣👌🏻 #upelection #aparnayadav View attached media content – sanskaribaccha007 (@sanskaribaccha007) 2 Feb 2022
