रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड का सूपड़ा हुआ साफ
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :- रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ हो गया 3 T20 मैच की सिरीज मैं तीनों मैच जीतकर T20 सीरीज अपने नाम कर ली है तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 73 रन से हराया। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और बतौर कैप्टन रोहित शर्मा ने लगातार तीन टॉस जीता तीनों मैचों में तीनों टॉस जीते बैटिंग की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन जिन्होंने पावर प्ले तक एक संभली हुई पारी खेली और बीच-बीच में रोहित शर्मा चौके छक्के लगाते रहे और रोहित शर्मा ने अर्ध शतक जड़ा रोहित और ईशान किशन की विकेट गिरने के बाद लगातार भारत के विकेट गिरते रहे जहां पर सूर्यकुमार यादव जीरो पर आउट हुए ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद समरी भी पारी गिरती हुई नजर आ रही थी इसके बाद दीपक चहर ने आखिरी ओवर में 21 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत 184 तक के स्कोर तक पहुंचा। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने अच्छी शुरुआत करें मगर एक खराब शॉट पर अपने विकेट गवाही जिसके बाद लगातार न्यूजीलैंड की विकेट गिरते रहे और 111 पर पूरी न्यूज़ीलैंड की टीम सिमट गई और यह मैच भारत ने 73 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट झटके और काफी किफायती बोलिंग करी इसके चलते न्यूजीलैंड की पारी जल्दी 111 पर सिमट गई।