रोमांचक जीत के साथ शुरू हुआ नए कप्तान रोहित शर्मा का दौर
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-भारत T20 फॉर्मेट के नए कप्तान रोहित शर्मा का दौर एक बेहद ही रोमांचक जीत के साथ शुरू हुआ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच T20 सीरीज का आगाज जीत के साथ हुआ पहला मैच जयपुर में खेला गया जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज करी। वेंकटेश्वर अय्यर ने भी इसी मैच में अपना डेब्यू किया जिसमें पहली बॉल पर चौका और दूसरी बॉल पर प्रशासनिक शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा दिया हालांकि फ्रेंड्स और चयनकर्ता को उनके शहर से काफी उम्मीद है और आगे भी उनको मौका मिलेगा बात करें मैच की तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जिसमें पहले गेंदबाजी कराते हुए गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की ही तीसरी बॉल पर मिचल का विकेट लिया और एक अच्छी शुरुआत भारत को दी मगर उसके बाद मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करें जहां पर अनुमानित स्कोर 180 देखा जा रहा था मगर आर अश्विन ने 1 ओवर में 2 विकेट लेकर मैच बदल दिया और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 164 ही बना सकी। उसके जवाब में भारत की अच्छी शुरुआत रही पावर प्ले में केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर कई बेहतरीन शॉट लगाए पांचवें ओवर की पहली बॉल पर केएल राहुल ने अपना विकेट गंवाया जिसके बाद सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर आए और धुआंधार बल्लेबाजी करें 40 गेंदों में 62 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 6 चौके लगाए और उनकी ही इस धुआंधार पारी ने भारत को जीत के करीब ला के रख दिया और आखिरी गेंद पर सरपंच ने चौका लगाकर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई और कप्तान रोहित ने जीत के साथ अपना कप्तानी का कैंपेन शुरू किया।