तेज़ रफ़्तार बुलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर ,दो सवारों में से एक कि हुई मौत ,एक गम्भीर रूप से हुआ ज़ख्मी


रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह

जंडियाला गुरु:-पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायत में जोगा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मद्देपुर थाना खिलचिया ने बताया कि मेरे 3बेटे और 1 बेटी है। जिनमे मेरी बेटी हरप्रीत कौर शादीशुदा है। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा आकाशदीप सिंह और उसका दोस्त सतबीर सिंह उर्फ लाडा पुत्र बलवंत सिंह निवासी मद्देपुर अपने मोटरसाइकिल नंबर पी बी 02 सी ई 6674 डिस्कवर मारका पर सवार होकर मद्देपुर को आ रहे थे और मैं भी अपने मोटरसाइकिल नंबर पी बी 02 डी के 5140 मारका सी टी 100 पर मेरे साथ बलवंत सिंह पुत्र सुलखन सिंह निवासी मद्देपुर भी सवार होकर अपने लड़के के पीछे पीछे आ रहे थे।

जब उनका बेटा आकाशदीप सिंह और चालक सतबीर सिंह उर्फ लाडा पुत्र बलवंत सिंह निवासी मद्देपुर गत रात करीब 12 .30बजे ड्रेन पुल चौहान से थोड़ा आगे पहुंचे तो अमृतसर की तरफ से एक बुलेरो सफ़ेद रंग जो बहुत तेजी और लापरवाही के साथ चला रहा था ।जो देखते देखते ही उनकी मोटरसायकल को पीछे से ज़ोरदार टककर मारी ।इससे आकाशदीप सिंह और सतबीर सिंह सड़क पर गिर गए औऱ गिरने से इनको गंभीर चोटें लगी ।जबकि बलेरो गाड़ी नंबर पी बी 10 जी के 7937 जिसको एक सरदार युवक चला रहा था जो गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।

इन दोनों को इलाज के लिए श्री गुरु नानक।देव हस्पताल अमृतसर लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने आकाशदीप सिंह को मृतक घोषित कर दिया ।बुलेरो चालक के खिलाफ थाना जंडियाला गुरु में आई पी।सी की धारा 304 ए ,279 ,337 ,338 ,427 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *