रेस्टोरेंट्स छोड़ फिर ढाबे पर आए कांता प्रसाद, फ्लॉप हुआ रेस्टोरेंट का बिजनेस
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-सोशल मीडिया पर वायरल हो कर फेमस हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद पिछले लॉक डाउन में ढाबे के काम मे कांता प्रसाद को घाटा हुआ था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी रोती हुई फोटो खूब वायरल हुई थी यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके दर्द और नुकसान को लोगों के सामने लाया था जिसके बाद लोगों ने कांता प्रसाद जोगी बाबा का ढाबा के मालिक हैं उनको खूब सहारा दिया और जगह-जगह से उनके लिए डोनेशन भी आया और जिसके बाद कांता प्रसाद ने मालवीय नगर में ही जहां उनका ढाबा था वही उसके आसपास एक नया रेस्टोरेंट भी लिया जिसमें लाखों की लागत लगाई लेकिन फिर दोबारा इस साल अप्रैल और मई के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन हुआ जिसमें रेस्टोरेंट्स और अन्य ऐसे कई सेवाएं बंद रही और जिस दौरान कांता प्रसाद को रेस्टोरेंट के बिजनेस में घाटा हुआ और उन्हें इसके चलते रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा और फिर वापस अपने ढाबे पर लौट चुके हैं जहां से उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी और लोगों का प्यार पाया था।
कहा जा रहा है कि जितनी लागत उन्होंने रेस्टोरेंट में लगाई थी
उसको पूरी नहीं कर पा रहे थे। लॉक डाउन के दौरान ना वह किराया भरपाई नहीं कर पाए और ना ही लागत निकाल पाए जिसके चलते अब रेस्टोरेंट उन्हे बंद करना पड़ गया और फिर दोबारा ढाबे पर आ गए और अब लोगों को ढाबे से खाना बनाकर खिला रहे हैं।