रेसलर खली ने आखिर क्यों बंद किया इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन

रिपोर्ट :-दौलत शर्मा

नई दिल्ली :-डब्लू डब्लू ई रेसलिंग चैंपियन द ग्रेट खली आजकल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब भी उनकी पोस्ट आती है तो कमेंट सेक्शन में बहुत से लोग नजर आते हैं जो अलग-अलग तरह की फरमाइश उनसे करते हैं और यह फरमाइश इतनी अलग होती है कि कई लोगों को इस पर हंसी आती है और कई लोगों को गुस्सा भी आता है क्योंकि इस तरीके से एक खिलाड़ी जिसने भारत का नाम पूरे दुनिया में रोशन किया हो अपनी रेसलिंग के दम पर इस तरीके से कमेंट सेक्शन में ऐसे भद्दे कमेंट लिखकर उनका अपमान करना जैसा ही है।

Sir Upar temperature kitna hai”, “Sir shirt faila ke aasman bana do”, “Sir mark Zuckerberg ki job hadap lo”, “Sir apne chaati pe IPL krwado please” “Sir kood jao earthquake kardo.” “Sir supermoon se football khelo.”

इस तरीके के कमेंट खली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आ रहे हैं रेसलिंग चैंपियन है जिन्होंने कई बड़े खिताब जीते हैं और अब इस तरीके से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट हो रहे हैं और यह एक आपत्तिजनक चीज है जिसको देखते हुए खली ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट से कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है ताकि कोई भी लोग कमेंट ना कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *