रेल रोको आंदोलन 75 वें दिन भी जारी ,8 दिसंबर के बंद को सफल बनाने के लिए किसान नेताओं ने संभाली कमान
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-किसान मज़दूर सँघर्ष कमेटी पंजाब के राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और राज्य सचिव सरवन सिंह पंधेर ने व्ययपारियों ,दुकानदारो ,कारोबारियों ,मज़दूरों ,कर्मचारियों ,छात्रों ,युवकों समेत सभी जत्थेबंदियों को अपील की कि वह 8 दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग दें ।नेताओं ने यह भी दावा किया है कि यह सँघर्ष सफ़ल होगा ।उन्होंने कहा कि यह बंद कृषि कानूनों को रद्द कराने के इलावा निजजीकर्ण की नीतियों को नया मोड़ देने में मददगार साबित होगा ।जत्थेबंदी द्वारा नेताओं की टीमों को बंद को सफ़ल बनाने के लिए निर्देश दिये गए है।
पंधेर और चब्बा की अध्यक्षता में कल।अमृतसर के अंतर राज्य बस अड्डे से मुहिम की।शुरुआत कराई जाएगी और मोटरसाइकिल मार्च कर सभी वर्गों को बंद करने की अपील करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत में समय खराब करने की जगह दो टूक कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला करे ।खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आकर देश की।सभी किसान जत्थेबंदियों को बुलाकर किसानों के मामले का हल करें ।सभी फसलों की खरीद की गरंटी कर डाक्टर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के भाव का कानूनी हक दिया जाए।
जंडियाला गुरु में रेल रोको मोर्चे को।संबोधित करते हुए हरप्रीत सिंह सिधवां मानोचाहल ने कहा कि दिल्ली जाने की तैयारियों के लिए गांवों में मुहिम जारी है ।फ़िरोज़पुर ज़िले में 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक 200 के करीब गांवों में मीटिंग हो चुकी है ,जो 9 दिसंबर तक जारी रहेगी ।500 ट्रैकटर ट्रॉलियों और वाहनों का काफिला दिल्ली की ओर कूच करेगा।इस मौके पर अजीत सिंह चंबा ,जवाहर सिंह टांडा ,कुलवंत सिंह भैल ,बलविंदर सिंह चोहला साहिब ,बलजिंदर सिंह छाबड़ी साहिब ,हरजिंदर सिंह शकरी ,गुरविंदर सिंह खवासपुर ,और जसवंत सिंह पखोपुरा हाजिर थे।