टाँगरा में गत रात चोरों ने सीढ़ियों द्वारा दाखिल होकर रेडीमेड की दुकान से करीब 4.50लाख रुपये का समान उड़ाया
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पुलिस को दी गई शिकायत में गुरविंदर सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गांव तारागढ़ थाना जंडियाला गुरु जिला अमृतसर ने बताया कि उसने जी टी रोड अड्डा टाँगरा पर के डी कलेक्शन नाम की रेडीमेड की दुकान करीब 3 माह पहले खोली थी ।वह आज जब सुबह 8.30बजे की करीब रोज़ की तरह दुकान खोली तो देखा कि दुकान में समान बिखरा हुआ था।
जब उन्होंने ने काउंटर की तरफ देखा तो उसमें से कीमती घड़ियां गायब थी ।इसके बाद जब उन्होंने ने दुकान के स्टोर की ओर देखा तो स्टोर खाली था। उन्होंने ने देखा कि सीढ़ियों वाला दरवाजा टूटा हो था जो चोरों ने तोड़ा था ।इसमें चोरों द्वारा 250000 रुपये की जैकटें,100000 रुपये के करीब कीमत की घड़ियां ,पर्फ्यूम ,पर्स ,स्पोर्ट्स बूट जिनकी कीमत करीब 1लाख रुपये बनती है,इस तरह कुल कुल समान की कीमत करीब 4,50000 रुपये बनती है। इसके इलावा चोर गल्ले से 9000 रुपये की नगदी भी ले गए। पीड़ित द्वारा इसकी लिखित शिकायत पुलिस चौकी टाँगरा को दे दी गई है।