राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर चलते कई बड़ी बातें कहीं

रिपोर्ट :- दौलत शर्मा

नई दिल्ली:-राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर चलते कई बड़ी बातें कहीं जिसमें कोरोना के बढ़ते मामले वैक्सीन वह त्योहार इन सब को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार कोरोनावायरस की टेस्टिंग की संख्या बढ़ती जा रही है और वैक्सीन के लिए भी तैयारी जा रही है जल्द ही 10 करोड़ से ज्यादा टेस्ट होंगे यह समय लापरवाह होने का नहीं है हमें अपना अब और ध्यान रखना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई दिनों से देख रहे हैं कि लोग अब लापरवाह होते जा रहे हैं सावधानियां या तो नहीं बरत रहे या फिर उनमें बहुत ज्यादा ढिलाई दे रखी है जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि अब आने वाले त्योहारों में भी बाजारों में रौनक लौट रही है धीरे-धीरे मगर उस रौनक में कोई रंग नहीं डालना है तो पूरी सावधानियों के साथ आ त्यौहार मनाए मास्क का इस्तेमाल करें सैनिटाइजर लगाएं और 2 गज की दूरी है जरूरी इन सब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान देने को कहा जो हालात सुधर जा रहे हैं उन्हें अपनी आ सावधानियों के जरिए अब ना बिगड़े क्योंकि बीच में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे थे अब जिन पर नियंत्रण होना चालू हो जाएगा जिसके लिए टेस्टिंग बढ़ा दी गई है करीब 12,000 क्वॉरेंटाइन सेंटर है। अब सावधानियां बरतनी होगी और ढिलाई बिल्कुल भी नहीं देनी इस कोरोनावायरस के चलते अभी जीत बहुत आगे है जिसके लिए हमें अभी से तैयार रहना पड़ेगा और सावधानियां लगातार बरतनी होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वॉरियर्स को भी याद किया कि किस तरह वह लगातार निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं इसको ना काल में हमें उनको भी याद रखना है और उनके प्रति भावनाएं बनाए रखनी है उनका साथ देना है जैसे-जैसे अब लगातार त्यौहार भी आते रहेंगे जिस समय सावधानियां और वर्तनी होंगी त्यौहार को पूरी सावधानी के साथ मनाना होगा जिसके लिए कई गाइडलाइंस दी जाएंगी मार्केट में जाने के लिए और त्यौहार मनाने के लिए उन्हीं का पालन करते हुए हमें अब तो हार बनाने होंगे और लगातार वैक्सीन पर काम चल रहा है मगर देशवासी बिल्कुल भी निश्चित ना हो सावधानियां बरतें और अपना ख्याल रखें देशवासियों का ख्याल रखें और अपने आसपास लोगों का ख्याल रखें इस महामारी से अभी भी बचना है बिल्कुल भी ढिलाई नहीं देनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अमेरिका ब्रिटेन इन सब देशों से हम अभी भी कहीं ज्यादा संभाले हुए हैं कोरोनावायरस के मामलों में इसको बरकरार रखना है रिकवरी रेट भारत का सबसे ज्यादा है और उसे बरकरार रखना है डेथ रेट सबसे कम है मगर अभी से ही खुशियां ना मनाए अभी लड़ाई बाकी है इसको कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ मार्केट में निकलते वक्त त्योहार मनाते वक्त 2 गज की दूरी का ख्याल रखें बेवजह भीड़ ना लगाएं और इस त्यौहार में जो हर्षोल्लास बना हुआ है उसमें कोई भी बीमारी को दावत ना दें कोई भी असावधानी या ना रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *