रानी बाग में आदेश गुप्ता ने घर घर जाकर केजरीवाल की पोल खोली
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

नई दिल्ली:-केजरीवाल सरकार के पोल खोल अभियान के तहत भाजपा दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क साधने का काम कर रहे हैं। साथ ही इस अभियान के माध्यम से भाजपा दिल्ली सरकार की नाकामियों को भी दिल्लीवासियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं।इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता शकूरबस्ती विधानसभा अंतर्गत रानी बाग इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने पहले तो मंच से संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा।इसके बाद आदेश गुप्ता ने पैदल यात्रा कर जनसंपर्क भी किया। इस पैदल यात्रा के दौरान आदेश गुप्ता ने घर घर जाकर लोगों को दिल्ली सरकार के वायदे को याद दिलाते हुए यह संदेश पहुंचाया कि किस तरह दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को नर्क बनाने का काम किया है। साथ ही इस दौरान आदेश गुप्ता ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए दिल्ली में नए सरकारी अस्पताल और शिक्षक भर्ती पर सवाल खड़े किए। भाजपा नेता ने कहा कि हम दिल्ली की हर जगह जनता के पास पहुंच कर दिल्ली सरकार की नाकामियों को गिनाने का काम करेंगे।