राजस्थान राजभवन में हुआ हास्य कवि संदीप शर्मा का काव्य पाठ

नई दिल्ली :-मध्य प्रदेश के धार से आने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि संदीप शर्मा ने राजस्थान के राजभवन में काव्य पाठ कर, सराहना बटोरी है। जहां राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र ने संदीप शर्मा के काव्यपाठ का
तन्मयता से रसस्वादन किया। हास्य कवि संदीप शर्मा ने अपनी बहुचर्चित कविता “हिन्दू” का पाठ किया, जिसे राज्यपाल महोदय ने सराहा । काव्य पाठ के दौरान कक्ष में एक विचार उत्पन्न हुए कि कविता का शीर्षक “धर्म
और प्रकृति” होना चाहिए।संदीप शर्मा ने महामहिम राज्यपाल को अपना परिचय राजा भोज के शहर के संदर्भ में दिया। इस अवसर पर संदीप
शर्मा ने राज्यपाल मिश्र से अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमी पर भी चर्चा की। बता दें कि संदीप शर्मा इससे पहले उत्तराखंड के राजभवन में भी अतिथि के रूप में काव्य पाठ कर चुके है ।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक राज
नेताओ ने संदीप शर्मा की कविताओं को प्रत्यक्ष सुना है ।
गौरतलब है कि कवि संदीप शर्मा का कविताओं से नाता लगभग 30 वर्ष पुराना है। देश के विभिन्न हिस्सों में हुए
सम्मेलन में शामिल हुए लाखों लोग कवि शर्मा के काव्य पाठ में गगन भेदी तालियों की गूँज के गवाह बने हैं।
सोनी टीवी के अत्यधिक लोकप्रिय धारावाहिक ‘वाह वाह’ में संदीप शर्मा जज रहे। जी टीवी के धारावाहिक ‘क्योंकि
यह है हास्य कवि मुकाबला’ में संदीप शर्मा ने विजेता होकर एक महली सफलता प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *