राजधानी में बढ़ रहे हैं नई वेरिएंट के मामले
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं नए वेरिएंट के मामले आपको बता दें रविवार को कुल 17 मामले नए सामने आए हैं वही इनमें से राजस्थान के जयपुर में 9 मामले महाराष्ट्र के पुणे में 7 मामले वही देश की राजधानी में अभी 1 केस पाया गया है।
आपको बता दें देश में कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं वही जितने भी संक्रमित होने वाले लोग हैं वह लोग साउथ अफ्रीका देश से लौटे हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं वही कल रविवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन वायरस का पहला मामला आया था आपको बता दें तंजानिया से आया था यात्री अब दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था वही अब नया केस कल रविवार को दिल्ली में भी पाया गया था।
आपको बता दें देश में नए वैरीअंट से पूरा देश भयभीत है वही देश में भी अब केस ओमिक्रॉन के अब दिन पर दिन आए जा रहे है।