राजधानी दिल्ली में बढ़ी गर्मी, 41डिग्री पार हुआ तापमान
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है जिससे लोग बेहद परेशान हैं। चिलचिलाती गर्मी में लोगों को काम करने में बेहद दिक्कत होती है लगातार दिल्ली में तापमान बढ़ता ही जा रहा है आपको बता दें कि आज का तापमान 41° डिग्री तक पहुंच गया था। पिछले कुछ दिनों दिल्ली का मौसम काफी ठंडा और सुहावना रहा।
पिछले 2 दिन की बारिश के बाद दिल्ली का मौसम ठंडा था लेकिन अचानक से गर्म गर्मी बढ़ने के कारण लोग परेशान है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिन में काफी गर्मी पढ़ने वाली है और इससे लोगों कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
एक तरफ दिल्ली में इतनी गर्मी पड़ रही है और दूसरी तरफ कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश लगातार हो रही है। बिहार, झारखंड,उड़ीसा,पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में तूफान यास की वजह लगातार बारिश हो रही है।