राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 8,506 नए मामले सामने आए, 289 की हुई मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते रहे थे लेकिन अभी कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट आई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 8506 नए मामले सामने आए हैं और 289 की मौत हुई है। जबकि पहले रोजाना 15000 से ऊपर राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले आते गए थे और कोरोना से होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का निर्णय लिया था लेकिन इससे भी कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। लेकिन 3 मई से 18 से 44 उम्र के लोगो को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है तब से कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना कम होते जा रहे हैं। लेकिन कई अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। बिहार में भी अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।