राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4,524 नए मामले सामने आए और 340 लोगों की हुई मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,524 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 340 मरीजों की मौत हो चुकी है वही 10,918 मरीज ठीक भी हुए हैं।राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे लेकिन कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट आई है। लॉकडाउन और वैक्सीनेशन का असर अब दिल्ली में दिखाई दे रहा है। इसलिए दिल्ली सरकार ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 1 हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया है।लॉकडाउन का पांचवा हफ्ता शुरू हो चुका है जो की 24 मई तक लागू रहेगा। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 91,105 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इसमें से 79,585 लोगों ने पहली डोज लगवाई और 11,520 लोगों ने दूसरी रोज लगवाई है।